Saturday, May 9, 2020

पराग डेरी मे  जरूरतमंद कर्मचारियों  को मिला राशन एवं  आवश्यक वस्तुएं-



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) सामाजिक संगठन सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आदर्श दीपक मिश्र के अनुरोध पर कोरोना महामारी के चलते  पूरे जिले में प्रतिदिन एक पदाधिकारी राशन आवश्यक वस्तुएं/ मास्क,सेनेटाइजर उपलब्ध कराता है।                                                             जिसके तहत अवनीश  मिश्र विधानसभा अध्यक्ष सान्डी ने दुग्ध उत्पादक सहकारी  संघ लिमिटेड हरदोई मे बाहरी  जरूरतमंद कर्मचारियों को  राशन एवं आवश्यक सामग्री प्रदान की! साथ ही सरकार से मांग की  जल्द से जल्द ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाजार खुल वाई जाये  जिससे छोटे छोटे व्यापारी भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें जल्द ही शासन को बड़े स्तर पर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की शुरुआत कराई जाए जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य परीक्षण हो.सके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कैंप का भी आयोजन किया जाए जिसे ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी कोरोना महामारी से और अधिक सतर्क रह सकें। इस मौके पर .. श्रवण कुमार शुक्ल जी.. मौजूद रहै!  कल  संजीव मिश्र एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष हरपालपुर मे  जरूरतमंदों को  मास्क एवं सेनेटाइजर प्रदान करेंगे, प्रतिदिन एक पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सहयोग प्रदान करता है


 

 



 

No comments:

Post a Comment