Saturday, May 9, 2020

विद्यालय के संकट को देखते हुए 3 महीने का फीस ना लेने का किया ऐलान




सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट 

सिद्धौर बाराबंकी: वैश्चिक महामारी कोरोना वायरस कोविड़ 19 से उपजे संकट को देखते हुए नगर पंचायत सिद्धौर स्थित नवयुग जूनियर हाई स्कूल विद्यालय प्रबंध तंत्र ने 3 महीने के फीस न लेने का निर्णय कर अभिभावकों को राहत देने के पुनीत कार्य में कदम आगे बढ़ाया है विद्यालय के प्रबंधक एसके पाठक ने बताया कि खतरनाक बीमारी कोरो ना वायरस के चलते लागू लॉक डाउन से उत्पत्र समस्याओं को देखते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य एस के मौर्य समेत विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की उपस्थिति में अपने नवयुग जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं कि अप्रैल मई-जून  3 महीने की शुल्क न लेने का निर्णय लिया गया वैश्चिक महामारी के दौर में विद्यालय प्रबंन्ध तन्त्र द्वारा अभिभावकों को राहत देने के उद्देश्य से उठाया कदम वास्तव में प्रशंसनीय पहल की शुरुआत है क्योंकि सिद्धौर का यह पहला विद्यालय है जिसके द्वारा 3 महीने की फीस माफ कर विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को राहत देने में सबसे पहले आगे आए हैं विद्यालय प्रबंन्ध तन्त्र कि यह नेक नियती वास्तव में काबिले तारीफ है जो इस संकट के दौर में अभिभावकों के दर्द को समझते हुए 3 महीने की फीस ना लेने का प्रशंसनीय निर्णय लिया  

आपको बताते चलें पूरे बाराबंकी जिले में अभी तक कोई ऐसा विद्यालय नहीं है जिसमें फीस माफ करने का निर्णय लिया हो  आपको बताते चले स्थानीय सिध्दौर नवयुग जूनियर हाई स्कूल में 3 महीने की प्रबंधक एस के पाठक के द्वारा 3 महीने की शुल्क माफ करने का पूरी तरह से लिया निर्णय


 

 



 

No comments:

Post a Comment