Wednesday, May 27, 2020

पूर्व नामित पार्षद अजीत सिंह ने अपने कार्यालय पर तीसरे बड़े मंगल के दिन लगातार जन सेवा की 




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

 लखनऊ :- पूर्व नामित पार्षद अजीत सिंह ने अपने कार्यालय  बालागंज मैं तीसरे बड़े मंगल को भी लगातार जन सेवा की उनका कहना है कि जैसे पूरे लॉक डाउन लगातार जरूरतमंदों को भोजन करवाते चले आ रहे हैं उसी प्रकार बड़े मंगल को भी भोजन  करा रहे है। और साथ ही जरूरतमंद लोगो को भण्डारे का प्रशाद और भोजन की व्यवस्था कराकर पहुचाया जा रहा है। इनका यह कार्य लगातार 59 दिन से जारी है।लगभग 300 परिवारो को पेट भर रहा है। अजीत सिंह नर सेवा नारायण सेवा भी सुरु किया है।

 भारत में फैली महामारी कोरोना कोविड19 के दौरान देश में घोषित लॉक डाउन में जरूरतमन्दों के लिये मददगार के रूप में उभरे पूर्व नामित पार्षद अजीत सिंह द्वारा वार्ड बालागंज के जरूरतमन्द व असहाय लोगो के लिये अपने कार्यालय जलनिगम रोड स्थित कम्युनिटी किचन से लगातार लॉक डाउन की घोषणा के बाद से रोजाना खाने के पैकेट बनवाकर 300 से 350 सौ परिवारों को भोजन पहुचाने का काम कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला सचिव एवं नगर निगम लखनऊ में नामित पार्षद के रूप में जन सेवा कर उन परिवारों की मदद व सेवा करने का प्रण लेकर जो परिवार सरकारी लाभ का फायदा न ले पा रहे है। और न ही कोई उस ओर ध्यान दे पा रहे है। उन परिवारों के लिये दलमत राजनीति से दूर होकर समाजसेवक के रूप में आज के समय में उभर के आये है। इस पुनीत  कार्य में उनका साथ अनूप सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह , अतुल सिंह , रवि अरोरा, आशीष तिवारी, राजू तिवारी , ज्ञान सोनकर , शिवधार पांडेय एवं अन्य लोग लगे हुए।


 

 



 

No comments:

Post a Comment