Friday, May 15, 2020

समाज सेवक नीरज गंभीर जी के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन वितरण कराया जा रहा है



*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स*      जब से  लॉक डाउन लागू हुआ है तब से नीरज गंभीर के द्वारा गरीबों को कच्चा राशन और अनाज  और भोजन का प्रबंध किया जा रहा हैं नीरज गंभीर का कहना है कि जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक जो मदद हो पाएगी गरीबों की वह मदद  करेंगे  मार्क्स और सैनिटाइजर भी गरीबों में आए दिन बांटते  हैं  नीरज गंभीर के साथ मधुर श्रीवास्तव सुरेश राजपूत सभी लोग मिलकर के गरीबों व जरूरतमंद लोगों की मदद करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे

 

 



 

No comments:

Post a Comment