Saturday, May 30, 2020

समाजसेवियों के द्वारा लॉक डाउन में जानवरों को दिया जा रहा है चारा

*विनय सिंह ब्यूरो बाराबंकी*

सिध्दौर बाराबंकी:विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के भारथाई गांव में संचालित गौ आश्रय स्थल में बंद जानवरों  के लिए एक समाजसेवी  व्यक्ति द्वारा वैश्विक महामारी  मैं लाख डाउन के चलते मवेशियों के लिए एक ट्राली हरा चारा दिया गया।

शनिवार को सिद्धौर ब्लॉक  के अंतर्गत  मदारपुर अमर सिंह गांव निवासी समाजसेवी महिपाल सिंह ने  लाक डाउन और कोरोना  वैश्विक महामारी के चलते प्रशासन द्वारा खोले गए गो आश्रय स्थलों में बंद मवेशियों के सामने चारे का संकट उत्पन्न हो गया था जिसको लेकर महिपाल सिंह ने अपने गांव में अन्य किसानों से बात करो एक ट्राली हरा चारा पहुंचाने का निर्णय दिया शनिवार को  गौ आश्रय स्थल भरथाई में बंद जानवरों के लिए एक ट्राली हरा चारा ग्रामीणों की सहायता से एकत्रित कर ट्रैक्टर ट्राली से  गो आश्रय स्थल भरथाई पहुंचाया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि संजय वर्मा दिनेश कुमार चितरंजन वर्मा राम गोपाल वर्मा जयकुमार उपस्थित रहे।

 

No comments:

Post a Comment