Monday, May 25, 2020

सरपंचों ने पुलिस को दिया सहयोग का भरोसा

सराय (संवाददाता) । -देश में कोरोना को लेकर लॉकडाउन की स्थिति हैं दूसरे राज्यों से काफी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने अपने गांव वापस आ चुके है, ऐसे में ग्राम कचहरी के सरपंचों एवमं पुलिस के द्वारा ये आशंका जाहिर किया जा रहा हैं,कि आने वाले समय में गाँवो में चोरी, छिनतई, लूटपाट तथा अवैध कारोबार करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हो सकती है ऐसे में सराय थाना क्षेंत्र के तेरह पंचायतों के सरपंचों ने थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि थाना क्षेंत्र में ऐसे असामाजिक तत्वो को चिन्हित करने में ग्राम कचहरी भी पूर्ण रूप से थाने का सहयोग करेगी, साथ ही सरपंचों ने थाना अध्यक्ष से यह भी आग्रह किया कि उनके ग्राम कचहरी से सम्बंधित छोटे मोटे विवाद लेकर लोग अगर थाने पर आते है तो उन्हें पहले ग्राम कचहरी में भेजा जाए जिसे ग्राम कचहरी के सरपंच आपस में सुलह औऱ पंचयती के माध्यम से विवाद दूर करने की कोशिश करेंगे इससे थाना पर रोजाना होने वाले एफआईआर में भी कमी आएगी. साथ ही सरपंचों ने जहांगीरपुर पटेंढा पंचायत के सरपंच पति वसिष्ठ निषाद सहनी को धमकाने वाले दंबग औऱ अपराधिक छवि के मुकेश कुमार सिंह पर कारवाई की भी मांग किया हैं.
इस मौके पर पंच सरपंच संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, मुखिया पति मनोज पंडित ,सरपंच रीता देवी, वसिष्ठ सहनी, राजीव कुमार, रेणु देवी, माधवी सलोनी, राजनारायण साह, सहित अन्य सरपंच मौजूद थें.


No comments:

Post a Comment