Monday, May 25, 2020

शितल भकुरहर गांव में मिला अजगर साँप , गाँव मे दहशत

लालगंज (संवाददाता) । शीतल भकुरहर पंचायत के वार्ड 07 स्थित के तिवारी टोला में एक अजगर साँप भटकते हुए स्थानीय निवासी राणा कुमार के दरवाजे पर पहुंच गया।जिसे घरवाले समेत आसपास के लोग देखकर काफी भयभीत हो गए।अजगर सांप की सूचना पर बात चारो तरफ फैल गयी।काफी संख्या में लोग सांप को देखने के लिए भीड़ जुट गयी।लोगो ने इसकी सूचना डीएफओ को दिया गया।जहां मौके पर जबतक डीएफओ की टीम पहुंची जबतक सांप जंगल की ओर ससर चुका था।वही डीएफओ की टीम सांप को खोजने में लगी हुई है।इस संबंध में डीएफओ बीबी पाल ने बताया की सांप की कई प्रजातियां है।उन्ही में से एक दुर्लभ प्रजाति है।लेकिन यह सांप ज्यादातर जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है.विश्व व्यापी लॉकडाउन के दौरान भटककर कहीं से इधर चला आया होगा।जिसका वजन लगभग 5/6 केजी का है।जिसकी खोजबीन टीम कर रही है.मिलते ही इसे घने जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।समाचार लिखे जाने तक सांप नही मिल पकड़ में आया था।


No comments:

Post a Comment