खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देखकर थाने पर दी तहरीर.
पत्रकार:- प्रशान्त यादव
पत्रकार:- प्रशान्त यादव
बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम पँ० कठौली निवासी रोजगार सेवक मुकेश कुमार ने तहरीर देते हुए बताया ग्राम पंचायत कठौली में मनरेगा के तहत कार्य चल रहा है जिसमें काम कम होने की वजह से कठौली गांव के कुछ श्रमिकों को काम नहीं मिल सका था जिसकी वजह से गांव के ही लाल कुमार पुत्र रामप्रकाश शिव कुमार पुत्र रामप्रकाश अजय पुत्र शिवराम नीरज पुत्र शिवराम अशोक कुमार पुत्र जिलेदार सिंह करन पुत्र रामजीलाल ने मेरे साथ मारपीट की जान से मारने की धमकी दी थाना पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू की।
Comments
Post a Comment