Friday, May 29, 2020

समस्त विद्युत उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए बता दू की बिजली घर करहल /सिमरऊ/अंडनी/बुझिया/तखरऊ/मीठेपुर/अशरोहि/बरनाहल लगभग सभी बिजली घर रेड जोन में है 

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

माननीय ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी बिजली घरों को रेड जोन/ऑरेंज जोन/ग्रीन जोन में बाटा गया है |ग्रीन जोन वालो को सरकार 24 घंटे बिजली और सबसे अच्छी सुविधा देगी ।ऑरेंज जोन वालो को ग्रीन जोन वालो से थोड़ी कम बिजली मिलेगी रेड जोन वालो को सबसे कम बिजली और सुविधा मिलेगी इसलिए मेरा सभी जागरूक उपभोक्ताओं से अपील है कि आप लोग विद्युत विभाग के टीम के साथ आप लोग भी सहयोग करे |1.अगर कोई आपका कोई पड़ोसी चोरी कर रहा है तो उसको एक बार सचेत करे अगर फिर भी नही मानता है तो आप सीधे विद्युत विभाग की हेल्पलाइन 1912 पर सीधे संपर्क करे और आप का नाम गोपनीय रहेगा |
2. हर उपभोक्ता संकल्प ले कि ना तो चोरी करेंगे और ना ही करने देंगे|
3.अपने क्षेत्र/ ग्राम को ग्रीन जोन में लाने के लिए , अच्छी विद्युत सप्लाई और सुविधाओं के लिए हमे सहयोग करे |
4.लॉक डाउन खत्म होते ही रेड जोन में कार्यवाही होना शुरू हो जाएगा फिर विद्युत चोरी में पकड़े जाने पर कुछ समाजसेवी/जनप्रतिनिधियों की सिफारिश आनी भी शुरू हो जाती है |लेकिन मेरा सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी लोगो से अपील है कि आप इन विद्युत चोरो को सहयोग ना करे और इन्हें अभी से सचेत करे कल को अखबार में नाम छपेगा , पुलिस कार्यवाही करेगी, कनेक्सन भी कट जायेगा जुर्माना ना जमा करने पर इसलिये पहले से सचेत हो जाये और अधिक से अधिक लोगो को सचेत करे और अपने क्षेत्र वार्ड/मुहल्लों/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत को चोरी मुक्त बनाये जो सहमत है और हमारे साथ है वो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे और उन्हें जागरूक करे बिजली चोरी हम सब के लिए एक चुनौती है आइए इसको मिल के दूर करे

No comments:

Post a Comment