अपर आयुक्त साहब सिह ने तहसील सभागार में नगर पंचायत करहल की निगरानी समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ बैठक की
बैठक में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये ।
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल अपर आयुक्त साहब सिह ने वार्डो में भ्रमण कर क्वॉरेंटाइन होम्स का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों का हाल भी जाना ।अपर आयुक्त साहब सिंह ने ईओ प्रभात रंजन यादव से निगरानी समितियों द्वारा किये गये कार्यों के बारे में भी जानकारी ली ।इस दौरान उपजिलाधिकारी रतन वर्मा , ईओ प्रभात रंजन यादव , तहसीलदार सुशील कुमार ,चिकित्सा अधीक्षक
डॉ0 शम्भू सिंह व नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत , लेखपाल विनय प्रताप यादव , अवनेंद्र व निगरानी समितियों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment