Wednesday, June 10, 2020

ब्रज मंडल मथुरा मथुरा मे काली पट्टी बाध व प्रार्थना पत्र देकर कथावाचक मुरारी वापू का विरोध किया




डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो अयोध्या टाइम्स

 मथुरा। भगवान श्री कृष्ण और ब्रज के राजा बलराम जी पर मुरारी बाबू द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर यादव समाज एवं समस्त ब्रजवासी कृष्ण भक्तों में भारी रोष व्याप्त दिखाई दे रहा है इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर यादव समाज और ब्रज वासियों ने एक प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी मथुरा के समकक्ष अधिकारी को उनकी अनुपस्थिति में दीया यादव समाज मथुरा ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन सांकेतिक रूप में शांतिपूर्ण तरीके से किया समाज ने यह आज फैसला लिया कि मथुरा जनपद में मुरारी बापू का कोई भी कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा और सभी का विरोध किया जाएगा समाज ने आज मुरारी बापू के सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार किया

 कथावाचक मुरारी बाबू द्वारा  भगवान श्री कृष्ण और बलराम जी के बारे में दोषपूर्ण टिप्पणी करना और उन्हें शराबी व्यक्तित्व का बताकर असंख्य आस्थावान भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया और सनातन धर्म का अपमान कर भक्तों की भावनाओं  को आहत किया

 मुरारी बापू के द्वारा ब्रज के राजा  बलराम जी को उनकी इस आपत्तिजनक टिप्पणी से सनातन धर्म प्रेमियों में भारी रोष

 सनातन  हिंदू धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था भगवान श्री कृष्ण बलराम जी में है भगवान श्री कृष्ण एक ऐसे आराध्य देव हैं जिनकी भक्ति हिंदुस्तानी नहीं वर्ण पूरी दुनिया में हर एक वर्ग और समाज के द्वारा की जाती है ऐसे परम ब्रह्म श्रीकृष्ण भगवान के बारे में कथावाचक द्वारा जो अभद्र टिप्पणी की गई है उसकी हर ओर निंदा हो रही है और जितनी की जाए उतनी कम  हम सभी यादव  समाज और समस्त ब्रजवासी मुरारी बाबू पर कार्रवाई करने की मांग करते हैं भगवान श्री कृष्ण बलराम जी पर अशोभनीय टिप्पणी करने का अधिकार किसी को भी नहीं है मुरारी बापू के द्वारा भगवान श्री कृष्ण को एक तुच्छ प्राणी बताना निंदनीय कार्य बताया वही शासन प्रशासन से माँग कि उपरोक्त तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए कथावाचक मुरारी बापू के खिलाफ उचित कार्रवाई  की जाये रवि यादव, योगेश यादव प्रदीप यादव पप्पनभाई गाजेन्द्र यादव विजय यादव मुरारी लालबाबू डॉक्टर देवेंद्र धर्मेन्द्र मनीष जितेन्द्र भगवती यादव समाज एवं ब्रजवासी उपस्थित थे

 

संवाददाता अमित गोस्वामी की रिपोर्ट


 

 



 

No comments:

Post a Comment