Monday, June 8, 2020

कानपुर देहात में चार  और कोरोना पाजटिव  जिले में  आंकड़ा 37 पर पहुंचा 




कानपुर देहात में चार कोरोना पाजटिव मे दो रसूलाबाद तहसील के ज्यौडी पहाड़ीपुर और औझान कहिजरी गांव के निवासी हैं जो स्नेह लता डिग्री कॉलेज में क्वारंटीन सेंटर में थे।  अकबरपुर के बिल्टी गांव का भी कोरोना पाजटिव मिला वह गजनेर मे क्वारंटीन था वही सिकन्दरा तहसील के बुधौली मे दो कोरोना पाजटिव मिले व सिकन्दरा महाविद्यालय मे क्वारंटीन थे। रसूलाबाद क्षेत्र के गांव जयौड़ी पहाड़ीपुर के निवासी प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारंटीन सेंटर स्नेह लता डिग्री कॉलेज को अधिशासी अधिकारी संजय पटेल के द्वारा पूर्ण रूप से सैनिटाइज करवा कर उनके संपर्क में आने वाले लोगों को अलग क्वारंटीन किया गया। बताते चलें कि सुरेश पुत्र शिवराम निवासी  ज्यौडी पहाड़ीपुर तथा औझान कहिजरी निवासी कबीर खा जोकि दोनों प्रवासी थे और वह स्नेह लता डिग्री कालेज में बने क्वारंटीन सेंटर में  थे जिनके लक्षणों के आधार पर सैंपल भेजे गए थे । 

जो कोरोना पाज़िटिव पाए गए । वहीं इस बाबत उप जिला अधिकारी अंजू वर्मा ने बताया कि औझान कहिजरी निवासी कबीर खां कोरोना पाजटिव संक्रमित ब्यक्ति पहले गांव पहुचा था । फिर उसे भी क्वारंटीन सेन्टर भेजा गया वही ऐतिहाद के तौर पर सम्बंधित गांव को सेनेटाइजर करवाकर हाटस्पाट बनाया गया। है दोनों संक्रमित मरीज को गजनेर कोविड-19 सेंटर में उपचार हेतु टीम के द्वारा भेजा गया है।


 

 




 


No comments:

Post a Comment