Monday, June 15, 2020

मिलक के बढ़े पुरा गांव के किनारे भाखड़ा नदी पर पिचिंग के कार्य का निरीक्षण करते राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- रविवार को मिलक क्षेत्र के बढ़ेपुरा गांव का दौरा उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने किया। बढ़ेपुरा गांव में भाखड़ा नदी द्वारा किए जा रहे गांव के कटान के कारण कारण सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे पिचिंग के कार्य को देखा, राज्यमंत्री ने बताया कि कुछ समय पहले लॉकडाउन पीरियड के दौरान बढ़ेपुरा गांव में मैं राशन बांटने आया था, ग्राम वासियों ने उनके सामने एक समस्या रखी कि प्रत्येक वर्ष भाखड़ा नदी के कारण गांव का कटान हो जाता है। इस कार्य को राज्य मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा और वहां से पास होने के बाद गांव के किनारे भाखड़ा नदी पर पिचिंग के कार्य को शुरू करा दिया गया उन्होंने कहा कि आज मैं उसी कार्य का निरीक्षण करने के लिए आया हूं इससे गांव वासियों को यह सुविधा मिलेगी कि बरसात के दिनों में भाखड़ा नदी के द्वारा उनके गांव का कटान नहीं होगा और भाखड़ा नदी का रास्ता पिचिंग के कार्य के कारण बदल जाएगा इस अवसर पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार को निर्देशित किया कि इस कार्य को शीघ्रता से बरसात से पहले पूरा करा लिया जाए ताकि बरसात में गांव वासियों को कोई भी असुविधा ना हो इस अवसर पर उनके साथ भागीरथ सिंह गंगवार , अर्चना गंगवार , रामपाल सिंह  रजनीश पटेल , शुभांग गंगवार , सीपी सिंह , कुंवर नरेंद्र गंगवार , भानु प्रताप आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment