मिल्कीपुर। जिले के सदर तहसील में तैनात रहे लेखपाल राजेश सिंह की सड़क हादसे में हुई असामयिक मौत के बाद राजस्व महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। मिल्कीपुर के लेखपालों ने शुक्रवार को तहसील सभागार में शोकसभा आयोजित कर दिवंगत साथी लेखपाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता मेे लेखपालों ने दिवंगत लेखपाल राजेश कुमार सिंह की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा और घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। शोक सभा में प्रमुख रूप से मिल्कीपुर के नायब तहसीलदार हृदय राम तिवारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील शाखा मिल्कीपुर महेंद्रर तिवारी मंत्री अजय तिवारी सहित अन्य समस्त लेखपाल एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment