Sunday, June 7, 2020

प्रसासन की लापरवाही से  सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

 

शुकुलबाजार, के जैनबगंज स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा ,के ,BC 

सोशल डिस्टेंसिंग  का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, खाताधारक लापरवाही बरत रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग  का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।  शाखा प्रबंधकों की लापरवाही बैंकों के बाहर काफी भीड़ लगती दिख रही है जबकि दिखावे के लिए

बैंक प्रशासन ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए खाताधारकों को शारीरिक दूरी का पालन कराने को लेकर सफेद गोले बनवाए है। गेट पर गार्ड की तैनाती की  गई है जिससे बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोई खाताधारक बैंक के अंदर प्रवेश नहीं करेगा लेकिन अधिकांश बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती देखी जा सकती हैं क्षेत्र की स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक बड़ौदा  कारपोरेशन  बैंक समेत अन्य बैंकों के बाहर खाताधारकों की भीड़ लग रही है खाताधारक तेज धूप में लाइन में एक दो लाइन में खड़े बैंक कार्य दिवस में हर समय देखे जा सकते हैं  बैंक के सामने भारी भीड़ जमा  खाताधारकों में  किसी के पास ना तो मास्क था  ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था  शाखा प्रबंधक के अनुसार खाताधारकों से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लाइन लगाने की अपील की जाती है। कुछ खाताधारक मान जाते है, लेकिन अधिकांश खाताधारक शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करते।


 

 



 

No comments:

Post a Comment