Saturday, June 6, 2020

प्रेस वालो से पुलिस वाले मेल करके चलेें, नही तो .....

अयोध्या टाइम्स मंडल प्रभारी एसके जलजला बरेली यूपी


बरेली के एडीजी समस्त पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों को सूचित करें के प्रवेश की गाड़ियों से टककर ना लें क्योंकि प्रेस वाले आप लोगों की कमियां फिर ऐसे छाप एंगे कि आपको पता नहीं चलेगा कि आप कौन सी गाड़ी का चालान कर रहे हैं और कौन सी गाड़ी से पैसे ले रहे हैं क्योंकि प्रेस की गाड़ियों पर यदि दो व्यक्ति नहीं बैठे होंगे तो वीडियो या फोटोग्राफी कैसे की जा सकती है एक तरफ पुलिस की चीता मोबाइल गाड़ी पर दो से तीन व्यक्ति बैठे होते हैं उनके लिए किसी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं है केवल पत्रकारों के लिए या जनता के लिए जिस के संबंध में बरेली के  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता की गई और उनसे कहा गया तो उन्होंने केवल इतना पूछा कि किस गाड़ी का चालान हुआ है गाड़ी नंबर भी बताया गाड़ी का नाम भी मालिक का नाम भी बताया उसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है यदि इस तरीके की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या प्रेस मीडिया पर गाज गिरती है तो प्रेस क्लब पुलिस के खिलाफ जहां पर भी कोई सूचना मिलेगी या कोई भी अधिकारी गड़बड़ करता है तो उसका समाचार भी खुलकर लिखा जाएगा क्योंकि सीडीजी अपना चंद्र यहां पर इससे पहले डीआईजी रह चुके हैं और यहां पर दूसरी बार आए हैं और कभी भी एडीजी महोदय ने पत्रकारों से कभी भी अश्लील शब्दों का प्रयोग और ना ही उन्हें परेशान किया तो अब क्योंकि कल आ जा रहा है जो फर्जी पत्रकार हैं उनको आप परेशान कर रहे हैं कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि गलत तो गलत ही है लेकिन जो सही पत्रकार हैं उनके खिलाफ या उनकी गाड़ियों पर प्रेस लिखा है उसके बाद भी परेशान कर रहे हैं ऐसा क्यों


No comments:

Post a Comment