Tuesday, June 16, 2020

श्रमिकों के लिए मनरेगा बना सहारा - प्रधान पति शिवकुमार सिंह 




प्रतापगढ़  प्रधान पति शिवकुमार सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में श्रमिकों के लिए मनरेगा इस वक्त सहारा बना हुआ है। जहां मजदूर अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात दिल्ली चंडीगढ़ जैसे दूसरे राज्यों में जाते थे।वही कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरा देश लाॅकडाउन हुआ तो मजदूरों पर संकट आ पड़ा। सरकार लगातार श्रमिकों के लिए ट्रेन बस चलवा कर उनको उनके घर तक पहुंचा रही है तो वही सरकार मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार दे रही है, अंतू थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गौराडांङ में गनीयन तारा तालाब की सफाई प्रवासी मजदूरों के द्वारा चल रहा है वही मजदूरों से जब बात की गई तो मजदूरों ने दिल खोलकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ग्राम प्रधान मीना सिंह की तारीफो के पुल बांध दिए। मजदूरों ने कहा मुझे समय से रोजगार मिल गया यही काफी है, इस खबर की जानकारी रवि सिंह निवासी गौराडांङ ने दी है,


 

 



 

No comments:

Post a Comment