Monday, June 8, 2020

स्कूल की फीस पूरी तरह से माफ करें प्रदेश सरकार: विक्की मियाँ

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- राहुल गांधी ब्रिगेड के मंडल अध्यक्ष विक्की मियाँ  के आवास पर अभिभावकों ने आकर माँग की आप मुख्यमंत्री से हमारी बात पहुंचाये कि मार्च,अप्रैल,मई के माह की बच्चों की स्कूल की फीस पूरी तरह से माफ करें प्रदेश सरकार प्राइवेट स्कूल मनमानी तरीके से अभिभावकों से फीस वसूल रहे हैं।सी बी एस ई स्कूल संचालकों ने शिक्षा को बिजनेस का धंधा बना रखा है जो स्कूल संचालक 10 साल पहले लाखों रुपए कमाता था आज वह करोड़ों मे कमा रहा है हर साल बच्चों का कोर्स बदल देना ड्रेस व जूतों में मनमानी कहां से खरीदना यह स्कूल वाले तय करते हैं। शिक्षा को उद्योग बना रखा है लोगों ने किसी गरीब असहाय से कोई लेना देना नहीं है। किसान मजदूरों के बच्चों की फीस चाहे कोई भी स्कूल हो सभी स्कूलों की माफ कर। विक्की मियाँ ने कहा लॉक्डाउन ने पूरे समाज की आर्थिक स्थिति ख़राब कर दी है जनता इस ख़र्च को सहन करने में अक्षम हैं। भारी कर्ज में दबकर गरीब लोग आत्महत्या कर रहा है।इस लोक डाउन मैं ग़रीब अभिभावकों एवं किसान मजदूरों ने बहुत कुछ नुकसान उठाया है और बहुत कुछ खोया है गन्ना और गेहूं की फसल के अलावा सभी फसलें बिन मौसम बारिश से नष्ट हो गई थी किसान बहुत कर्ज में दब गया है। तीन माह का बिजली का बिल सबका माफ़ करवाया जाए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अभिभावकों से मीटिंग की गई। इस मीटिंग में विक्की मियाँ ने कहा ये माँगें पूरी नहीं हुई तो प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति तक इस बात को पहुंचाया जाएगा मीटिंग में शारिक लाला, गुलफाम, राजू,काशिफ़,मदन आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment