Monday, June 8, 2020

बाल्मीकि समाज की  फर्जी कागजों के बल पर जमीन हड़पने वाले को भेजा जेल कई महीने से चल रहा था फरार  गोवर्धन विधायक का बताया गया है रिश्तेदार 




डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो अयोध्या टाइम्स 

 मथुरा उत्तर प्रदेश

थाना गोवर्धन के अंतर्गत मौजा पाली ब्राह्मण जमुना बता तहसील गोवर्धन जिला मथुरा स्थित खाता संख्या 203 श्रीमती अशर्फी देवी पत्नी बिप्पो बल्मिक  के नाम खसरा संख्या 29 ग/0.0330 व 0.1900 हेक्टेयर भूमि का पट्टा बाल्मिक भूमि हीन होने के कारण मिला था उक्त श्रीमती अशर्फी देवी ना तो गांव में रहती थी और न आज भी गांव में नहीं रहती। उसके स्थान पर अन्य फर्जी महिला को खड़ा करके भू माफिया व गुंडे तत्व के धर्मेंद्र पुत्र तेजराम निवासी विज वारी तहसील छाता जिला मथुरा ने दिनांक 26/2/2020 बैनामा रजिस्ट्री मथुरा करा दी थी। जिसमें महेंद्र प्रताप उर्फ गुड्डू निवासी जमुना बता पाली ब्राह्मण तहसील गोवर्धन जिला मथुरा व अन्य 4 लोगों सहित थाना गोवर्धन मैं सुरेश बाल्मिक पुत्र रामजीलाल निवासी पाली ब्राह्मण जमुना बता ने थाना गोवर्धन मैं मुकदमा पंजीकृत कराया।  बैनामा रजिस्ट्री कार्यालय मथुरा में वही नंबर-1 जिल्द संख्या-9932 के पृष्ठ संख्या-97-108 मैं नंबर 3213 पर पंजीकृत कराया । जो की अवैध वह फर्जी है  । उक्त बैनामा में जो गवाह इन सभी का षड्यंत्र है यह भूमाफिया किस्म के व्यक्ति हैं जो इस गांव व मौजा के नहीं है धर्मेंद्र ने अपनी व फर्जी महिला की आईडी बैनामा के साथ सम्मेलन किए जाने का उल्लेख किया है। तथा क्रेता धर्मेंद्र द्वारा विक्रेता श्रीमती अशर्फी देवी के नाम एचडीएफसी बैंक शाखा गोवर्धन चेक संख्या-0000003 दिनांक 25/3/2020 को ₹50000 व दूसरा चेक संख्या-000004 दिनांक 20/7/2020 मु0-3,50,000 के चेक बैनामा में दर्शाए गए थे। तथा उक्त बैनामा में विक्रेता क्रेता वाह गवाह के मोबाइल नंबर लिखे गए हैं जिससे पता लगाया जा सकता है की विक्रेता असली है या फर्जी। जिसमें महेंद्र प्रताप उर्फ गुड्डू पुत्र मुकुंद सिंह निवासी जमुना बता इस षड्यंत्र में शामिल है और भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है। जिससे काफी दिनों से फरार चल रहा महेंद्र प्रताप गुड्डू पुत्र मुकंद सिंह निवासी जमुना बता को   दिनांक 4/6/2020 दिन गुरुवार शाम करीब 4:00 बजे थाना गोवर्धन पुलिस ने अडिग बाजार पुलिस चौकी अडिग के समीप धर दबोच लिया। बाल्मिक की जमीन को अवैध फर्जी तरीके से हड़पना चाहते थे।  और  फर्जी बैनामा कराया गया  है वह अपने आप को जिला अध्यक्ष कहता है और गरीबों पर अत्याचार करवाता है । यह उसका धंधा है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment