Monday, June 15, 2020

तृणमूल कार्यालय का घेराव कर पुरानी सब्जी मंडी को वापस करने की मांग

बीरभूम : जिले के सिउड़ी टिन बाजार स्थित सब्जी मंडी को कोरोना वायरस के कारण सिउड़ी-साँइथिया बाईपास सड़क पर स्थानांतरित कर दिया गया था। लेकिन व्यापारियों की शिकायत है कि, नए बाजार में खरीदार नहीं पहुँच रहे हैं। सिर पर तेज धूप के कारण व्यवसाय नहीं हो पा रहा है। सब्जियों से लेकर मछली तक बर्बाद हो रही हैं। इसलिए तालाबंदी में ढील दिए जाने के बाद व्यापारी कुछ दिन पहले टिन बाजार वापस आ गए। परंतु प्रशासन ने जाकर उन्हें उठा दिया और नए बाजार में जाने के लिए कहा। लेकिन व्यापारी विभिन्न कठिनाइयों के कारण टिन बाजार में ही रहना चाहते हैं। इसी कारण सैकड़ों व्यापारी बीरभूम जिले के सिउड़ी शहर में इकट्ठा हुए और पहले पुलिस स्टेशन, फिर नगर पालिका और उसके पश्चात तृणमूल कार्यालय घेराव किया। व्यवसायियों के हाथों में तृणमूल कांग्रेस का झंडा था। उन्होंने मांग की कि हम तब तक विरोध जारी रखेंगे जब तक प्रशासन हमारी शर्तों पर सहमत नहीं हो जाता है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम भूख हड़ताल पर जा सकते हैं। दूसरी ओर, भाजपा के बीरभूम जिले के अध्यक्ष श्यामापद मंडल ने इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस की खिल्ली उड़ाई।


No comments:

Post a Comment