Monday, June 8, 2020

वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा युवाओं की वर्चुअल युवा सम्मेलन रैली का आयोजन हुआ सम्पन्न 




प्रतापगढ़ l भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिलों में वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा युवाओं की वर्चुअल युवा सम्मेलन रैली आयोजित किए जा रहे हैं।इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता की अध्यक्षता में वर्चुअल युवा सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें 200 से अधिक लोग सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मेरठ के विधायक डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने जनपद प्रतापगढ़ के युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कड़े और बड़े फैसले लिए है,प्रधानमंत्री मोदी जी ने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में तीन तलाक, धारा 370 को हटाने का कार्य, वर्षों से चले आ रहे राम जन्मभूमि के विवाद को सुप्रीम कोर्ट द्वारा समाप्त किया गया । उस पर रामलला जन्मभूमि के मंदिर के निर्माण की घोषणा की गई। ऐसे अनेक बहुप्रतीक्षित काम कर पूरे देश के लोगों का विश्वास जीतने का काम किया है।पूरे विश्व में चल रही कोरोना महामारी में भारत जैसे देश ने पूरे विश्व में अलग ही छवि बनाई है। भारत ने अपने देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरा प्रयास करना प्रारंभ कर दिया है और बहुत जल्द ही भारत दुनिया के में आत्मनिर्भर देश बनकर उभरेगा। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब किसानों मजदूरों के खाते में किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, श्रमिकों के खाते में सहयोग राशि, उज्ज्वला गैस कनेक्शन से फ्री गैस सिलेंडर, प्रवासी मजदूरों को घर-घर तक पहुंचाने का काम भी किया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन लागू करने की दूरदर्शी नीति की वजह से भारत ने कोरोना की चुनौतियों का बेहतरीन ढंग से सामना किया।भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया की विडियो कानफ़्रेंसिंग द्वारा आयोजित वर्चुअल युवा सम्मेलन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष संपन्न होने पर उनकी उपलब्धियों को युवाओं तक बताने का काम किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गेश ओझा ने एवं आईटी विभाग जिला संयोजक ने विडियो कानफ़्रेंसिंग को होस्ट किया।इस दौरान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज सिंह सोमवंशी, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर, जिला महामंत्री लोकेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष अरुण मौर्य, शिवेंद्र सिंह, आनंद सिंह शिल्पी, मंगलम यादव, अंकित मिश्र, मोहित मिश्र, अवनीश पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय, सुरेश गुप्ता, मनीष मारुत, ललित सोनी, अलोक सिंह, अतुल पुजारी आदी लोग उपस्थित रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment