Monday, June 8, 2020

पांच बजे भोर में खुला बाबा घुइसरनाथ का कपाट




मास्क लगा कर व गोले में खड़े होकर किया जलाभिषेक

प्रतापगढ़ । सोमवार को लगभग तीन महीने के बाद लाॅकडाउन के नाते कल बाबा घुइसरनाथ का गेट भोर में आरती के बाद जैसे ही खुला बाबा के भक्त गोले में खड़े थे l दर्शन को उमड़े लेकिन पुलिस व मंदिर प्रशासन की गंभीरता के कारण उन्हें गोले से होकर ही जलाभिषेक के लिए गुजरना पड़ा । यहां गेट पर सीढ़ी के पास मंदिर के महंत मयंक भाल गिरि स्वयं अपने सहयोगी अनिल गिरि, वीरेन्द्र मणि तिवारी, विशाल मिश्रा, राहुल गुप्ता, नीरज, विपिन तिवारी, शिवाकांत पाण्डेय के साथ लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करवा रहे थे । वहीं मंदिर में प्रवेश द्वार व निकास द्वार अलग-अलग था l कतार व गोले में खड़े श्रृद्धालु को बिना मास्क के अंदर नहीं जाने दिया गया लेकिन फिर भी लोगों के बीच कोरोनावायरस को लेकर भय साफ नजर आ रहा था। लोगों के बीच एक चर्चा थी की आखिर ऐसा कब तक होगा भगवान। साथ ही दुकानदार भी अपने कर्तव्यों का वाहन करते हुए बिना मास्क पहने लोगों को कर रहे थे जागरूक और बाबा धाम में लगे सभी फूल माला एवं प्रसाद के लिए लगी दुकानों पर सोसल डिस्टेंसिग के पालन को सतर्क किया गया था यही कारण था कि वे दुकान पर लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होने दे रहे थे। जैसा कि आप जानते हैं कि सभी खुले सामानों की बिक्री पर भी लगाया गया था प्रतिबंध इसी को देखते हुए बाबाधाम में लड्डू, पेड़ा, बर्फी आदि की दुकानों पर खुले में सामानो की बिक्री पर रोक था जिससे लोगों की भीड़ इकट्ठा न होने पाए, यही कारण था कि वे एक पाव, आधा किलो, एक किलो की पैकिंग किए हुए सामान रखे थे। सोमवार होने के नाते भोर पांच बजे से शुरू हुआ जलाभिषेक, एक्का दुक्का ही सही लेकिन लोग शाम तक बाबाधाम में दर्शन करने के लिए पहुंचे और महत्वपूर्ण एवं विशेष जरुरत के सामानों की खरीददारी की ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment