Thursday, June 4, 2020

विजन स्प्रिंग ने वितरित कराया मास्क साबुन व जागरूकता पत्रक  




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

शुकुल बाजार ,अमेठी। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई 

 के लिए लोगों के हाथ बढ़ते चले जा रहे हैं इसी कड़ी में अग्रणी संस्था विजन स्प्रिंग फाउंडेशन के तत्वावधान में जनपद अमेठी के विकासखंड शुकुल बाजार के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को संस्था के समन्वयक मनीष कुमार त्रिपाठी द्वारा जरूरतमंद परिवारों को मास्क, मास्क सफाई के लिए डिटर्जेंट ,हाथ धुलने के लिए साबुन व जागरूकता पत्रक से संबंधित किट का वितरण किया उन्होने बताया  कि संस्था का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोग  कोरोना के प्रति जागरूक बने तथा मास्क लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तभी हम कोरोना जैसी महामारी से जीत सकते हैं श्री त्रिपाठी ने बताया कि संस्था द्वारा देश के सत्तरह राज्यों के सत्तावन जिलों में  यह जागरूकता कार्यक्रम व किट का वितरण कर रही है जिस से लगभग एक लाख परिवारों को जागरूक किया जायेगा जिस से दैनिक मजदूर, कारपेंटर, बुनकर,वाहन चालको को लच्क्षित किया गया है  विजनस्प्रिंग द्वारा तैयार की गई इस किट को पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और लोगों ने इसकी सराहना की ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment