संवाददाता पुष्पेंद्र सिंह।
आज कांग्रेस के ज़िला चेयरमैन मो तौहीद सिद्दीकी नजमी ने अपने हैदरगंज स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया बीजेपी सरकार अपनी नाकामी छुपाती चली आ रही।
साथ ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए नजमी ने यह भी बताया कि जो लोग इनके काले कानून एनआरसी के खिलाफ खड़े होते हैं उनके खिलाफ तुरंत मुकदमा कर उनको जेल भेज दिया जाता है।
यह उनकी बड़ी ना कामयाबी है जो लगातार उजागर हो रही है।
साथ ही नजमी ने कहा कि -डॉ कफील की रिहाई के लिए सड़क से लेकर सदन तक हम आवाज उठाएंगे।
बता दें कि इससे पूर्व भी तौहीद सिद्दीक़ी ने डॉ. कफील खान की रिहाई को ले कर लखनऊ में सिग्नेचर अभियान भी चलाया था,
नजमी ने यह भी कहा कि जितने भी बेगुनाह एनआरसी में गिरफ्तार किए गए हैं उनको भी रिहा किया जाए ।
डॉ कफील की रिहाई के लिए हैदर गंज में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस।
No comments:
Post a Comment