Tuesday, August 11, 2020

सात वर्ष आयु में निश्चित होती है वृद्धि जब पेड़ों की शीतल छाया में बसते आप-पंकज पटेल

हाजीपुर( संवाददाता)। पर्यवारण सुरक्षा में निष्ठा दिखाने से आपही की निश्चित प्राकृतिक सुरक्षा होती है। आपकी आयु या आपके साथ निवास करने वाले परिजनों की आयु में सात वर्ष का अतिरिक्त इजाफा हो सकता है,अगर आपके घर के आवासीय क्षेत्र में दस बड़े छायादार या फलदार बड़े वृक्ष हों। क्योंकि एक वैज्ञानिक सत्य है कि एक पेड़ 20 किलो धूल सोखता है,7 सौ किलों प्राण गैस यानी ऑक्सीजन देता है,साथ ही गर्मियों में तो करीब 20 हजार किलो कार्बन डायऑक्साइड का अवशोषण करता है। एक वर्ष में इतने प्राण दायनी स्थिति हमे एक पेड़ प्रदान करता है। इसलिए कहा जाता है कि आयु में अतिरिक्त सात वर्ष की वृद्धि हो जाती है। जो कि हमे पर्यावरण की प्राकृतिक असीम शक्तियों का एहसास कराता है। ये बातें समाजसेवी सह जदयू के प्रदेश संगठन विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल ने पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण करते हुए कही। वे अपने कुछ समर्थकों व ग्रामीणों के साथ पृथ्वी दिवस पर लोगों को जागरूक कर रहे थे। साथ ही इस क्रम में उन्होंने दो दर्जन के आसपास फलदार पौधे लगाए जो आगे चलकर पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान करेंगे। मौके पर शिवचन्द्र प्रसाद सिंह,रविशंकर प्रसाद सिंह,शत्रुघ्न कुमार,जयशंकर सिंह,राजीव रंजन लड्डू,भगवान सिंह और संजीव आदि कई उपस्थित रहे। सबों ने पटेल के साथ शोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए पर्यावरण सुरक्षा कार्यक्रम पृथ्वी दिवस पर अपनी प्रकृति के प्रति जवाबदेहियों का निर्वहन किया और जिलेवासियों को बधाई भी दी।


No comments:

Post a Comment