Monday, August 3, 2020

मनरेगा व शौचालय मे धांधली पर नहीं हो रही कार्रवाई






मुकतेशवर दूबे ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स देवरिया

सोहनपुर देवरिया! ग्राम प्रधान व अधिकारियों की मिलीभगत का आलम यह है कि ग्राम सभाओं में मनरेगा,शौचालय व अन्य मदों मे आने वाली धनराशि का बन्दबांट व खुली लूट जारी है!जनता की लाख शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाई या जांच नही हो रही है, जिससे भ्रष्टाचार को और बढ़ावा मिल रहा है! जनसूचना से ग्राम सभा में कराये गये कार्यों की जानकारी मांगे जाने पर भी उच्चाधिकारी मुनासिब नही समझते हैं! ऐसा ही मामला ग्राम सभा मदनचक का है जहाँ ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत ने मनरेगा व शौचालय निर्माण योजना घोटाले की भेंट चढ़ गयी है! ग्राम मदनचक के राकेश कुमार यादव पुत्र राजमंगल यादव ने कई बार उच्चाधिकारियों से जनसूचना के तहत मनरेगा व शौचालय निर्माण कार्य की जानकारी मांगी गयी तथा शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्यों की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है! ऐसे ही बेलगाम भ्रष्ट तंत्र को छूट मिलती रही तो किसी भी योजना का लाभ पात्रों को नहीं मिलेगा और योजनाएँ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जायेगी!


 

 



 



No comments:

Post a Comment