Sunday, December 27, 2020

चीनी मिल प्रशासन जरवलरोड ने गन्ने की पराली न जलाने के सम्बंध में टास्कफोर्स का गठन कर जागरूक किया

अयोध्या टाइम्स सुनील यादव 

 जरवलरोड बह

राइच  गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चीनी मिल जरवल रोड  प्रशासन द्वारा एक टास्कफोर्स का गठन किया गया है l जिसके द्वारा चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना किसानो द्वारा खेत में पराली जलाये जाने की निगरानी की जा रही है  उक्त जानकारी देते हुए आईo पीo एल  द्वारा संचालित चीनी मिल इकाई जरवल रोड के महाप्रबंधक अरुण भाटी ने बताया कि गन्ना आयुक्त संजय भूषण रेड्डी के निर्देश पर एक टास्कफोर्स का गठन किया गया है जिसके द्वारा पूरे चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना किसानो को खेत में पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे मे जानकारी तथा गन्ने की अच्छी उपज कैसे प्राप्त हो आदि की जानकारी क्षेत्र के किसानो को दी जा रही हैl महाप्रबंधक श्री भाटी ने यह भी बताया कि क्षेत्र भर्मण के दौरान मुख्य लेखाकार साकिर अली क्रय अधिकारी के साथ गाँव में पहुँच कर गन्ना किसानो को पराली जलाने पर होने वाले नुकसान तथा उसके विरुद्ध बनाये गये कानून की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है साथ ही कई जगहो पर खेत मे  पराली जला रहे किसानो को समझाकर सभी लोगो ने मिल कर आग बुझाई गयी है वही गन्ना प्रबंधक ठाठ सिह राणा ने बताया कि तीन टीमे बना कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है चीनी मिल ने लागो रूपये खर्च कर मलचर मशीन मगा कर किसानो को मुफ्त मे जोताई हेतू दे रही है जिससे किसानो को पराली ना जलाना पडे मलचर खेत की पत्ती आदि को बुरादे बना देता है जिससे वो जल्द से जल्द खाद बन जाते है चीनी मिल प्रशासन द्वारा किये जा रहे इस कार्य से स्थानीय किसानो मे खुशी का माहोल है वही

No comments:

Post a Comment