Sunday, December 27, 2020

भुगतान न होने से बिफरे मनरेगा

अयोध्या टाइम से अजय गुप्ता रिपोर्टर

बिछिया (बहराइच)। लॉकडाउन में चहलवा समेत अन्य गांवों के लोगों ने मनरेगा के तहत मजदूरी की थी, लेकिन अभी तक मनरेगा श्रमिकों को भुगतान नहीं किया गया है। इससे नाराज श्रमिकों ने शनिवार को खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। श्रमिकोें ने मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने जल्द मजदूरी का भुगतान न होने पर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा, नईबस्ती टेड़िया के श्रमिकों ने लॉकडाउन के दौरान मनरेगा में काम किया था, जिसमें श्रमिकों ने सड़क पटाई, तालाब खोदाई आदि का कार्य किया था। इसमें 250 महिला व पुरुष श्रमिकों ने काम किया था, लेकिन चार माह बाद भी मनरेगा श्रमिकों को अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उन्हें घर का खर्च चलाने में परेशानी होती है। इससे नाराज मनरेगा मजदूरों ने शनिवार को भानमती, सुमित्री देवी, जंत्री देवी, प्रभावती, मनरौली देवी, शीला, मुनक्का आदि की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment