Monday, December 28, 2020

युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक

आयोध्या टाइम्स अजय गुप्ता मिहींपुरवा

बहराइच। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों की ओर से रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण के प्रति जागरूक किया गया। युवाओं को अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए शपथ दिलाई गई। कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क का वितरण हुआ।
बलहा विकास खंड के कायस्थ टोला में नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह के दिशा निर्देशन में युवाओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बलहा के स्वयंसेवक सुधाकर श्रीवास्तव, मिहींपुरवा के सुंदरलाल अवस्थी व मुकेश कुमार ने नुक्कड़ नाटक से लोगों को सफाई की जानकारी दी। मुख्य अतिथि मयंक तिवारी व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र गुप्ता ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। मयंक ने कहा कि आज हमारा समाज अपने कर्तव्यों को भूल गया है। वह जहां रहता है, वहीं गंदगी फैला देता है। इस लिए हम सभी को सफाई पर ध्यान देना होगा। इस दौरान अभिषेक गुप्ता, अक्षांस श्रीवास्तव, सूर्यप्रताप, सुफियान, शुएब, ऋतिक पटवा, अनमोल, बादल सिंह, प्रियांशू गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment