अयोध्या टाइम्स रिपोर्टर अजय गुप्ता मिहींपुरवा
शादी के वाहन की ठोकर से
*आधा दर्जन लोग* *घायल,अस्पताल रेफर
बहराइच। थाना मोतीपुर मेें वहतू पुत्र खेल्लू निवासी खैरीसमैसा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच की लडकी की शादी थी बारात मे पाँच गाड़ीया बुलेरो व एक तबेरा गाडी आयी थी बारात मे लोग डान्स करते हुये जा रहे थे की पीछे से तबेरा गाडी जिसका नम्बर UP30P 7524 का चालक तेजी एव लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सन्दीप(16) सजय(25), सुमीत(12), ज्ञान प्रकाश(15), भग्गन(50), छेलू(40) निवासीगण खैरी समैसा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच टक्कर मार दिया जिससे ये लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हे CHC मोतीपुर इलाज हेतु भिजवाया गया । जिसमे से ज्ञान प्रकाश, सजय, सुमित, छेलू को बहराइच रेफर किया गया जो बहराइच इलाज हेतु जा चुके है । इसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 573/2020 धारा 279/337/338 IPC पजीकृत कराया गया । मौके पर गुस्साई भीड़ द्वारा पाँच बुलेरो गाडियो के शीशे तोड़ दिये तथा गाडियो को क्षतिग्रस्त कर दिया जिनके चालक मौके से वाहन लेकर चले गये है घटना कारित करने वाला वाहन UP30P 7524 कब्जा पुलिस मे ले लिया गया है । मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल मौजूद है । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है । क्षतिग्रस्त वाहनो के सम्बन्ध मे तहरीर प्राप्त होने पर अलग से विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment