Monday, December 28, 2020

वन विभाग के जिम्मेदारों के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा हरे पेड़ों पर आरा

संवाददाता तिलक राम मिश्रा

 बहराइच। विकास खण्ड तेजवापुर परिक्षेत्र में हरे पेड़ों पर आरा धड़ल्ले से चल रहा है प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई के खेल में वन विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता होने से वनमाफिया बैखौफ होकर हरे पेड़ों को काट रहे हैं खेल इस तरह है कि पहले हरे पेड़ों को काटा जाता है  फिर वन दरोगा को बता कर लकड़ी की तादाद कम और सूखी दिखा कर थोड़ा सा जुर्माना  लोकल रशीद पर करा दिया जाता है ज्यादातर तो  बिना जुर्माना सिर्फ वन दरोगा को जानकारी देकर ही पेड़ काटे जा रहे हैं और जिम्मेदार आर्थिक लाभ लेकर वन माफियाओ को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं ग्राम खसहा मोहम्मद पुर में सड़क किनारे कटा आम और भोगिया पुर कुट्टीमें शीशम के पेड़ काटे गए  जो इसका ताजा उदाहरण है मौके पर पहुंचे संवाददाता ने वन दरोगा लालचंद को फोन से सूचित किया परंतु सूचना पर कार्रवाई न करते हुए उल्टा वन दरोगा द्वारा वन  माफिया को सूचित किया ठेकेदार डल्ला निवासी तारापुर व अलीमुल्ला ने संवाददाता को खबर बनाने पर धमकी देते हुए कहा कि मैं हर जगह रुपए देता हूं मेरा कोई कुछ नही कर सकता।

No comments:

Post a Comment