Tuesday, December 29, 2020

शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में हुई विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

हमीरपुर-   शासन द्वारा जनपद हमीरपुर के लिए नामित  जनपदीय नोडल अधिकारी / सचिव, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग ,उत्तर प्रदेश शासन श्री एनजी रवि कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार  में संपन्न हुई।
   बैठक में नोडल अधिकारी ने भूजल संरक्षण मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि चेकडैम ऐसे स्थान पर बनाए जाए जहां पर जल एकत्र होने की संभावना अधिक हो। उन्होंने कहा कि जनपद में बनाए गए सभी चेकडैमों  का कमेटी बनाकर स्थलीय निरीक्षण/ सत्यापन किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी नहरों में जिनमे टेल तक पानी नही  पहुंच रहा है उनमें  सुदृढ़ीकरण  कर / समस्याओं को दूर कर टेल तक पानी पहुंचाया जाए। सभी विभागों द्वारा विद्युत बिल के बकाये का समय से भुगतान किया जाए तथा बजट न होने पर  बजट की मांग की जाए। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में उन्होंने कहा कि जनपद में उद्योग लगाने हेतु इच्छुक लोगों / उद्योग बंधुओं को उद्योग स्थापित किए जाने हेतु हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए ,उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत ना होने पाय। उन्होंने कहा कि नई सड़कों का निर्माण एवं चौड़ीकरण का कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से  पूर्ण किया जाए । सोलर पंप योजना की समीक्षा में उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुसार कृषकों को सोलर पंप की आपूर्ति की जाए।
    नोडल अधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में किसान सम्मान निधि  से अधिक लोग छूटे हुए हैं वहां पर कैंप लगाकर लोगों से आवेदन लेकर इस योजना में सम्मिलित किया जाए । उन्होंने कहा कि फसल नष्ट हो जाने पर कृषको को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को क्लेम / क्षतिपूर्ति दिलाई जाए । उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के डॉक्टरों द्वारा गौआश्रय स्थलों का निरीक्षण कर वहां की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। शत प्रतिशत अन्ना गौ वंशो  की ईयर टैगिंग की जाए । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना का लाभार्थियों को समय से भुगतान किया जाए। चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनी रहे उनकी कमी ना होने पाए। सभी सामुदायिक शौचालयों के मानक व गुणवत्ता की कमेटी द्वारा जांच कर ली जाए।  राशन वितरण की समीक्षा में उन्होंने कहा कि छूटे हुए यूनिटों की आधार सीडिंग कराई जाए ।शत प्रतिशत राशन वितरण ई पॉश के माध्यम से ही किया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को फलों की खेती  व बाग लगाए जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।  इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने शादी अनुदान योजना ,पोषाहार वितरण, कन्या सुमंगला योजना ,दुग्ध विकास ,बेसिक शिक्षा, कौशल विकास मिशन, श्रम योगी मानधन योजना की समीक्षा कर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
       इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य , अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा , सीएमओ, पीडी , डीडीओ तथा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment