कानपुर ( Dainik Ayodhya Times) उत्तर प्रदेश शासन के राज मंत्री माननीय राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार एवं राष्ट्रीय हिंदू सेना के मुख्य संरक्षक हैं वह हनुमान मंदिर पनकी हनुमान रसोई का प्रबंधक है हिंदू विचारधारा का प्रचार व प्रसार के साथ सामाजिक कार्य करता है जिसके कारण उसको आए दिन धमकियां दी जाती हैं दिनांक 28 जुलाई 2019 को रात्रि को प्रार्थी के घर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया जिस से प्रार्थी की गाड़ी को तोड़ कर दिया गया था इसकी लिखित सूचना जनता नगर चौकी को दी थी इस घटना के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता गया एक बार फिर दिनांक 28 2020 रात्रि 8:00 बज के 36 मिनट पर व्हाट्सएप नंबर पाकिस्तानी नंबर से +923121597262 प्रार्थी को धमकी देते हुए कहा गया कि तुम हिंदू की राजनीति छोड़ दो नहीं तो तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा लखनऊ वाले कमलेश तिवारी का प्रकरण याद है ना कि भूल गए
अजीत सक्सेना ने कहा कि मैं भाजपा का छोटा सा कर्मठ सिपाही हूं मुझे हिंदुत्व के लिए जीना हिंदुत्व के लिए मरना पसंद करूंगा मैं अपने हिंदुत्व नगर से नहीं हटूंगा शरीर पर हमेशा भगवा रहा है और रहेगा ऐसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं मैं ऐसे किसी भी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं ।
Comments
Post a Comment