Tuesday, December 29, 2020

मोरंग माफिया नदी का सीना चीर मानकों के विपरीत कर रहे अवैध खनन,

हमीरपुर ।सुमेरपुर थानाक्षेत्र के यमुना बेतवा संगम के किनारे स्थित पत्योरा गांव में मौरंग खदान खंड संख्या 31/8 से भारी भरकम मशीनों द्वारा नदी में गहरे गड्ढे खोदकर खनन किया जा रहा है यहां एनजीटी की जमकर धज्जियां उडाई जा रही हैं। खनिज अधिकारी व प्रशासन सहित राजस्व विभाग खदान संचालकों पर मेहरबान हैं।बालू माफिया राजस्व विभाग को लाखो रुपए का चूना लगा रहे हैं।जानकारी के मुताबिक पत्योरा में मौरंग के 9 खंड निर्धारित हैं। जिसमें दो खंड संचालित हैं। खंड संख्या 31/8 यह खंड जनपद कानपुर के किदवई नगर निवासी पट्टाधारक सुरेंद्र सिंह चौहान के नाम स्वीकृति हुआ है।इस खदान की देखरेख राम प्रकाश उर्फ कल्लू सिंह करता है।यह अपनी दबंगई के चलते अवैध खनन को अंजाम देता है। नदी में भारी भरकम मशीन द्वारा मानक विपरीत काम कराया जा रहा है। शासन प्रशासन की सांठगांठ से नदियों का सीना चीर कर बालू निकाली जा रही है जो पर्यावरण को हानि पहुंचाया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment