Tuesday, December 29, 2020

हेल्पलाइन सोसाइटी ने निर्धन व असहाय लोगों को 250, लिहाफ वितरण किए

स्योहारा  दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता साजिद मलिक/ हेल्पलाइन सोसाइटी के तत्वाधान में स्थानीय मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज में परंपरागत रूप से 19,वा लिहाफ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 250,लोगों को कड़ाके की ठंड में लिहाफ का वितरण किया गया। इस मौके पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ए पी पांडे ने 50 लिहाफ अपने द्वारा गरीबों को दान दिए।

 नगर पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। डॉ मनोज कुमार वर्मा अध्यक्ष रोटरी क्लब ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक परेश कुमार जैन उर्फ बाबा ,डॉ एच एस कालरा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार वर्मा,  शहर इमाम मौलाना कामिल अंसारी, इरफान अहमद सभासद नगर पालिका परिषद याकूब सलमानी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया ।कार्यक्रम मैं मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल मेजर रईस अहमद चौधरी ने कहा कि लिहाफ वितरण कोई समारोह नहीं है बल्कि यह उन लोगों के लिए संदेश है जो गरीबों की मदद करते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को मानव सेवा के लिए इस सितम भरी सर्दी से बचाव हेतु पात्र व्यक्तियों को गर्म कपड़े कंबल लिहाफ आदि मुहैया कराना बहुत बड़ी सेवा बताई इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुहैल जफर ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया हड्डियों को गलाने वाली जानलेवा सर्दी से बचाव हेतु जरूरतमंदों को बिना किसी भेदभाव के पिछले  19 वर्षों से  हेल्पलाइन सोसाइटी  द्वारा वितरण  किए जाते रहे हैं वैभव बिना किसी और अपने संस्था की उपलब्धियां बताएं।यह संस्था सन 2002 से लिहाफ वितरण कार्यक्रम करती चली आ रही है। कार्यक्रम का संचालन फहीम अहमद ने किया। कार्यक्रम में अनिल चौधरी और हेल्प लाइन सोसाइटी के सचिव लव कुमार के सुपुत्र आयुष चौहान ने एम बी बी एस कंपटीशन बीट करके क्षेत्र स्योहारा का नाम रोशन किया है हेल्पलाइन सोसाइटी टीम द्वारा उनको शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की टीम गरीबों की सेवाओं के साथ-साथ  प्रतिभाशाली  छात्र छात्राओं को  सम्मानित  करने का काम  भी करती चली आ रही है  जिससे छात्र छात्राओं का मनोबल  बड़े  तथा अन्य छात्र छात्राओं को  यह  प्रतिभाशाली विद्यार्थियों  के लिए  प्रेरणा का स्रोत है सय्यद मेहबूब अली उर्फ (पिल्या)अहमद अली,सुरेंद्र चौहान मास्टर नाज़िर अली एमक्यू इंटर कॉलेज उर्दू अदब  अध्यक्ष  स्योहारा  ने  हेल्प  लाइन  सोसाइटी की इन खिद मात को सर आते हुए मुबारकबाद पेश की प्रोग्राम में आए हुए लोगों से आने वाले वक़्तों में इस टीम की हर मुमकिन मदद करने की अपील की जपाल प्रजापति,शमीम अहमद,मास्टर खुर्शीद ,रईस अहमद महा सचिव ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। और अंत में सभी उपस्थित जनों को जलपान ग्रहण कराया गया सभी पात्र व्यक्ति लिहाफ पाकर गदगद दिखाई दिए और हेल्प लाइन सोसाइटी की टीम को दुआएं देते देखे गए

No comments:

Post a Comment