राजापाकर। संवाद सूत्र। प्रखंड के राजापाकर पूर्वी निवासी रामप्रवेश कुमार भारतीय जीवन बीमा निगम के मिलेनियम डॉलर राउंड टेबल में राजापाकर प्रखंड के प्रथम सदस्य बनाए जाने पर स्थानीय बीमाधारकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। मालूम हो कि इस प्रखंड क्षेत्र के बीमा एजेंटों में अबतक के वे प्रथम सदस्य होने का गौरव प्राप्त किया है। बीमाधारकों ने बताया इनकी कार्यकुशलता व व्यवहार कुशलता से हम सभी प्रभावित हैं ।इसके लिए बीमा धारकों ने एलआईसी हाजीपुर के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार महुआ के प्रबंधक बटेश्वर सिंह विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह के साथ-साथ डिविजनल मैनेजर मार्केटिंग मैनेजर के प्रति इसके लिए आभार जताया है। वही खुशी व्यक्त करने वालों में प्रमुख ललिता देवी उनके प्रतिनिधि नथनी प्रसाद सिंह रंजन कुमार जयपत प्रसाद सिंह संजय कुमार सिंह आदि शामिल हैं।
Comments
Post a Comment