Sunday, December 27, 2020

राशन व किराशन वितरण में भरी अनियमितता को लेकर उपभोक्ताओं का वितरण स्थल पर हंगामा व प्रदर्शन


महुआ( अनुमंडल संवाददाता)महुआ अनुमंडल क्षेत्र के चेहरा कला प्रखंड के क्षेत्र के बस्ती सरसिकन पंचायत के महमदपुर टुरी गॉव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता रामचन्द्र राय के खिलाफ लाभुकों  ने गम्भीर आरोप लगाया है कि लाभुकों के घर घर जाकर पॉस मशीन से फीगंर ले लिया जाता है , प्रींट पर्ची  नहीं दी जाती है, दो किलो राशन कम और पूरी राशी ली जाती है, चना व किराशन तेल तीन माह से नहीं मिल रहा है उसी सब को लेकर रविवार को दोपहर में उपभोक्ताओं ने  विरोध वितरण स्थल पर प्रदर्शन किया । राशनकार्ड दिखाकर विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से पारो देवी, संगीता देवी, प्रतिमा देवी, कुन्ती देवी, सुनैना देवी, मुनका देवी, वीणा देवी, गणीता देवी, उर्मिला देवी,, नागेन्द्र शर्मा, युगुल सिंह, दरवेशर साह, मो इस्लाम, मच्छु साह, पन्नलाल राम, शोभित सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे| जब इस संदर्भ में  प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति विभाग चेहराकला के एक कर्मचारी से फोनपर पूछे जाने पर बताया कि मेरा नाम उजागर नही करेंगे तो मैं बता सकता हूँ उन्होंने ने बताया कि नम्बर माह का फ्री औऱ पैसा बाला दोनों तरह का राशन डीलर को ससमय उपलब्ध हो चुका है कुछ विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत की बू आ रही है हमलोग क्या कर सकते है .वही इस संबंध में जनवितरण दुकानदार से पूछने पर कुछ भी कहने से इनकार कर गए।

No comments:

Post a Comment