नियामतपुर : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के चलबलपुर आश्रम पाड़ा के लोगो ने सड़क व ड्रेन की मांग पर सड़क जाम कर किया अवरोध। लोगो ने कहा कि इलाके में 25 वर्षों से कोई सड़क नही है ना नाली है।वही आश्रम पाड़ा के मन्तोष मुखर्जी ने कहा के कई बार उन्होंने प्रसाशन से सड़कों और नालों के बारे में पत्र लिखा पर सिर्फ झुटे अस्वासन दे कर वोट देने की अपील की गई है। लेकिन ग्रमीणों को सड़क व नाली नही मिला इस लिए आज नियामतपुर चित्तरंजन सड़क जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा।हमारी मांग है कि जब तक गांव की सड़क और नाली की मरम्मत नही हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।ये अवरोध लगभग 20 से 25 मिनट तक चला जिससे सड़क पर जाम काफी ज्यादा हो गया।वही मोके पर चौरंगी पुलिस ने आ कर ग्रमीणों से बात कर उन्हें अस्वासन दिया कि उन्हें सभी शिकायतों के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित कर सभी समस्याएं की जानकारी दिया जाए गा और जल्द ही समस्याओं का हल भी किया जाए गा।तब जा कर ग्रमीणों ने अपना आंदोलन को समाप्त किया।
No comments:
Post a Comment