(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स सुपौल सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 28 में सनसनीखेज घटना घटी है जिसमे अपराधियों ने एक वार्ड पार्षद पति की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दि है। ये घटना वार्ड नं 28 की है जहां देर शाम हथियार से लैश अपराधियों ने वार्ड नं 28 स्थित वार्ड पार्षद निशा भारती के घर पहुंच वार्ड पार्षद के पति ललित यादव को गोली मार दी । गोली लगने के बाद घायल वार्ड पार्षद के पति ललित यादव को इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मिरत घोषित कर दिया गया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम व आक्रोश की लहर है फिलहाल ललित यादव का शव सदर अस्पताल में है जहां स्थानीय पुलिस पहुंचकर तफ्तीश में लग गई है ।
No comments:
Post a Comment