अयोध्या टाइम सबाददाता अजय गुप्ता
बहराइच। शहर के सत्तीकुआं मोहल्ले में घर का सामान लेने निकली आठ वर्षीय बालिका का एक युवक ने अपहरण कर लिया। ले जाते समय बालिका ने रास्ते में शोर मचा दिया। इस पर राहगीरों ने युवक को पकड़ कर जमकर पीटा। सूचना के बाद काफी देर तक चौकी इंचार्ज के न पहुंचने पर लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
नगर कोतवाली क्षेत्र के सत्तीकुआं मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की आठ वर्षीय भांजी घर का सामान लेने के लिए दुकान पर गई थी। इसी दौरान बालिका का एक युवक ने अपहरण कर लिया और अपने साथ ले जाने लगा। युवक जब अस्पताल चौराहे के पास पहुंचा तो बालिका ने शोर मचा दिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। बालिका से पूछने पर उसने युवक पर जबरन ले जाने की बात कही। इससे आक्रोशित लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा। घटना की जानकारी चौकी प्रभारी अजय पांडेय को देकर आरोपी युवक को कानूनगोपुरा पुलिस चौकी ले जाया गया, लेेकिन मौके पर चौकी इंचार्ज नदारद रहे।
आक्रोशित लोगों ने चौकी पर हंगामा किया। काफी देर बाद पहुंचे चौकी इंचार्ज ने लोगों को समझाकर शांत कराया। नगर कोतवाल अरुण द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान देहात कोतवाली क्षेत्र के घसियारीपुरा मोहल्ला निवासी दयाल सिंह के रूप में हुई है। पीड़िता के मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment