Tuesday, December 29, 2020

आरटीपीएस का वेवसाइट धीमा होने से कार्य में परेशानी

गोरौल (संवाद सूत्र)दैनिक अयोध्या टाइम्स। आरटीपीएस में 7 दिसम्बर से सर्विस प्लस सॉफ्ट वेयर लागू किया गया लेकिन वेवसाइट काफी धीमा होने के कारण कार्य में कठिनाई हो रही है । इससे आमजनों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । खासकर जाति , आय , आवासीय बनबाने वालों को विशेष कष्ट उठानी पड़ रही है और दिन दिन भर बैठकर विना कार्य कराए ही वापस लौट जा रहे हैं । आरटीपीएस कर्मी मो. आलम ने बताया कि 7 दिसम्बर से पूर्व अधिकार सॉफ्ट वेयर पर कार्य हो रहा था और सभी कार्यों का निष्पादन आसानी से की जाती थी । इस सम्बंध में जब सीओ ब्रजेश पाटिल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह स्थिति केवल यहीं का नहीं है। यह  स्थिति पूरे जिले की ही नहीं बल्कि पूरे बिहार की है । इसमें सुधार किये जाने की व्यवस्था जल्द की जा रही है । इधर आरटीपीएस में कार्य कराने आये ब्रह्मदेव सिंह , बैद्यनाथ कुमार , मोहित कुमार , देवेश कुमार ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन आरटीपीएस में आते हैं लेकिन काम नहीं हो पाता है और वापस लौट जाना पड़ता है । यह कार्य नहीं होने से अनेकों कार्य वाधित हो रहे हैं । इनलोगों ने जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि आरटीपीएस में हो रहे टेक्निकल गड़बड़ी को जल्द से जल्द ठीक करायी जाये जिससे आमलोगों को इस कष्ट से निजात मिल सके । हलाकि जिले के अधिकारी भी आकर आरटीपीएस का मुआयना कर चले गये लेकिन अभी तक इसका निदान नहीं हो सका , जिससे आम लोगों को  काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

No comments:

Post a Comment