Tuesday, December 29, 2020

ग्रेट इंडियन एकेडमी को ए श्रेणी में सम्मिलित किया गया

झालू  दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शुभम कुमार/. झालू सी.बी. एस. ई. ने ग्रेट इंडियन एकेडमी झालू को ए श्रेणी का विद्यालय घोषित किया गया 

विद्यालय को विगत 2 वर्षों के समग्र एकेडमिक प्रयासों विशेषकर बोर्ड परीक्षा परिणाम तथा अन्य एकेडमिक गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं के कारण ए श्रेणी में सम्मिलित किया गया सी. बी. एस. ई. के क्षेत्रीय निदेशक, कार्यालय देहरादून ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार आर्य जी को प्रेषित सूचना पत्र में कहा कि उन्हें विशेष प्रयासों के कारण विद्यालय को ए श्रेणी के विद्यालयों में शामिल किया जा रहा है साथ ही उन्होंने विद्यालय की प्रगति के लिए विद्यालय प्रशासन को शुभकामनाएं प्रेषित की है 

विद्यालय के चयन में श्रीमान राजकुमार डाबरा जी एवं प्रबंधक महोदय श्री मान गौरव डाबरा जी ने प्रधानाचार्य मनोज कुमार उप प्रधानाचार्य श्रीमती दीक्षा डाबरा के साथ-साथ समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को इसकी बधाई देते हुए हर्ष और आशा व्यक्त की कि अपने द्वारा स्थापित मानदंडों पर विद्यालय प्रशासन भविष्य में विद्यालय को नई नई ऊंचाइयों पर अग्रसित करता रहेगा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने विनम्रता के साथ इन सब का प्रेम अपने प्रबंधक एवं अध्यापक अध्यापिका को देते हुए विद्यालय प्रबंधक को विश्वास दिलाया कि भविष्य में हम अपनी मेहनत तथा कर्तव्य निष्ठा से विद्यालय प्रबंधक की आशाओं और अपेक्षाओं को सही दिशा की ओर आकर्षित करेंगे जिससे समस्त क्षेत्रवासियों में आने वाली नई पीढ़ियों को शिक्षा के क्षेत्र में नए नए मानदंड एवं आयामों को स्थापित करने का अफसर मिल सके

No comments:

Post a Comment