Tuesday, December 29, 2020

क्रिकेट टूर्नामेंट रोके जाने के विरोध में कांग्रेसियों एवं खिलाड़ियों ने तहसील गेट पर किया धरना प्रदर्शन

खिलाड़ियों एवं कांग्रेसियों ने लगाया प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप

मिल्कीपुर, अयोध्या। 
इनायत नगर थाना क्षेत्र के तरौली गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट को पुलिस द्वारा जबरन रोके जाने पर आयोजकों एवं खिलाड़ियों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने कांग्रेसी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील गेट पर धरना दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
 बताते चलें कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत तरौली तार डीह के प्रधान  मसरूर अहमद द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया था। जिसके लिए उन्होंने अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र एसडीएम मिल्कीपुर को 29 दिसंबर को ही सौंपा था  तहसील प्रशासन की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट की अनुमति न दिए जाने के बावजूद भी आयोजकों द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू करा दिया गया इसकी जानकारी मिलते ही इनायत नगर  थाने से भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई  और जबरन क्रिकेट टूर्नामेंट बंद करवा दिया। पुलिस प्रशासन का रवैया देख खिलाड़ियों एवं आयोजकों में गहरा असंतोष व्याप्त हो गया और वह कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में तहसील गेट पहुंच गए और गेट पर भारी संख्या में धरने पर बैठ गए आक्रोशित खिलाड़ियों तथा आयोजकों एवं कांग्रेसियों ने और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह देखते ही इनायत नगर थाने से भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और किसी भी अनहोनी से निपटने की योजना बना ली। लगभग 1 घंटे तक प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों कांग्रेसी नेता तहसील गेट पर नारेबाजी करते रहे काफी मान मनोबल के बाद प्रदर्शनकारी इस शर्त पर माने की आगामी 30 दिसंबर को सुबह तक यदि क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की अनुमति तहसील प्रशासन द्वारा नहीं दे दी जाती तो कांग्रेसी नेता खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों के साथ इनायत नगर थाने के सामने फैजाबाद रायबरेली मार्ग जाम करेंगे। कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के लोगों के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता सहित अन्य आयोजनों के लिए किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली जाती। तब बच्चों के इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आयोजन समिति को अनुमति लेने का भार चौथ थोपा जा रहा है। अभी चंद दिन पूर्व इनायत नगर थाना क्षेत्र के ही खिहारन मेंहदौना गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन भी क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया था। उस समय प्रशासन के क्रिकेट टूर्नामेंट के अनुमति का कानून कहां चला गया था। लगभग 1 घंटे के बाद उग्र एवं आक्रोशित खिलाड़ी तथा कांग्रेसी नेता माने और धरना प्रदर्शन समाप्त हो सका। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व प्रधान तरौली मसरूर खान, संजय तिवारी, आसिफ खान सिराज अहमद, बच्चा तिवारी, खुनखुन शुक्ला, सत नारायण यादव एवं दीनानाथ शुक्ला सहित दर्जनों खिलाड़ी तथा कांग्रेसी नेता एवं अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment