Wednesday, December 30, 2020

राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में डॉ. बिश्नोई ने जीता सिल्वर मेडल

गाजियाबाद, ब्यूरो। यूपी योगा एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 38वीं राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन दुहाई गाजियाबाद में सम्पन्न हुआ। जिसमें 35 से 45 आयु वर्ग में जनपद के डॉ. मनोज बिश्नोई ने दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर भारसी ही नही अपितु जनपद शामली का नाम रोशन किया। डॉ. मनोज भारसी के प्राथमिक विद्यालय भारसी नंबर एक मे प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरात है। साथ ही यूटा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व सहारनपुर मंडल के संयोजक भी है। यूटा  कार्यकता एवं शिक्षकों में इस उपलब्धि पर खुशी की लहर दौड़ गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश प्रजापति कैबिनेट मिनिस्टर पिछड़ा वर्ग आयोग ने सर्टीफिकेट प्रदान किया, एवं एशोसिएशन के प्रदेश सचिव आचार्य श्री यश परासर ने मैडल पहनाया।

गत 24 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक दुहाई के एचआरआईटी चली प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में प्रतियोगिता सम्पन हुई। जनपद बागपत के बड़ौत निवासी योगाचार्य डॉ. मनोज बिश्नोई ने राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज कर नेशन प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। अब डॉ. बिश्नोई नेशनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिनिधित्व कर खेलेंगे। गाजियाबाद से वापस भारसी शामली आते ही शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया। श्री बिश्नोई की इस उपलब्धि के लिए यूटा कार्यकताओं सहित विद्यालय के स्टाफ धीरज सिंह, विनीत भार्गव, योगेश पँवार, प्रमोद कुमार, विवेक कुमार, संदीप  पँवार ग्राम भारसी ने खुशी जताई। साथ ही डॉ. बिजेंद्र बालियान खण्ड शिक्षा अधिकारी कांधला , विधायक तेजेन्द्र निर्वाल जिलाध्यक्ष बीजेपी जिला सतेंद्र तोमर, डॉ. अनुराग शर्मा,  अजय संघल, पुनीत द्वेवेदी, नितिन पँवार, सीकेन्द्र निर्वाल एवं विजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने फोन पर बधाई दी। 

No comments:

Post a Comment