Friday, December 25, 2020

क्रिसमस पर मैथन की लौटी रौनक, कुछ पर्यटकों की शिकायत पिकनिक क्षेत्र पर व्यवस्था का भारी अभाव

सालानपुर : 25 दिसंबर शुक्रवार क्रिसमस डे बड़े दिन पर मैथन में लम्बे समय के बाद पर्यटकों के आने से क्षेत्र की वादियों में रौनक लोटी है । कोरोना महामारी की वजह से लम्बे समय से क्षेत्र वीरान पड़ा था । मैथन में पिकनिक फिर से कोरोना के बीच शुरू हुई, पर्त्येक साल की तुलना में पर्यटकों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली।

वही बंगाल एंव झारखंड के क्षेत्रों से पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटकों के लिए पिकनिक स्थल पर व्यवस्था के नाम पर सलानपुर पंचायत समिति द्वारा पिकनिक पार्किंग शुल्क कर वशूला जा रहा । लेकिन पिकनिक स्थल पर कई व्यवस्था का अभाव दिखा जिसकी कई पर्यटकों ने शिकायत की ।  पूरे क्षेत्र में खुले तौर पर राज्य सरकार की नियमों को ताक पर रख कर प्रतिबन्धित तम्बाकू एंव गुटखा बेचा जा रहा है । एंव पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे है । जिससे यह सवाल उठना लाजिमी है कि पिकनिक क्षेत्र में कोरोना संक्रमण नही होगा क्या? वही पर्यटकों की शिकायत है कि पंचायत समिति पार्किंग टिकट पर समिति की कोई मुहर नहीं है, जिसके कारण पर्यटको का मानना है कि ये शुल्क अवैध है । इतने लम्बे लॉकडाउन एंव कोरोना महामारी के बीच पर्यटक घर से बाहर घूमने आकर काफी खुश है । पर्यटकों की शिकायत है कि पिकनिक एंव पार्किंग शुल्क तो लिया जा रहा है परंतु सड़क पर बहुत सारी धूल है, पीने की पानी एंव अन्य सुविधाओं का अभाव है । जिससे पर्यटकों का कहना है अगली बार यहाँ नही आएंगे ।

वही क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सुबह  से ही आसनसोल दुर्गापुर डीसी विश्वासजीत महतो, एसीपी एमडी उमर अली मोल्ला, सालानपुर पुलिस थाना प्रभारी पवित्रो कुमार गांगुली एंव कल्याणश्वरी फाड़ी के प्रभारी अमरनाथ दास मौजूद रहे।

इस संदर्भ में डीसी बिस्वजीत महतो ने कहा कि पुलिस तीन मुद्दों पर कड़ी नजर रख रही है, इसके लिए पुलिस बल संख्या को बढ़ाया भी गया है। नावों पर लाइफ जैकेट के उपयोग, शराब का सेवन पूरी तरह से निषिद्ध एंव क्षेत्र की स्वच्छता के अलावा आने वाले पर्यटकों से कोविड19 ले नियमो का पालन करते हुए मास्क एंव सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील लगातार की जा रही है।

No comments:

Post a Comment