Thursday, January 7, 2021

उ0प्र0 विधानसभा की प्राक्कलन समिति(2019-20) की प्रथम उपसमिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मा0 सभापति श्री ज्ञानेन्द्र के नेतृत्व में उ0प्र0 विधानसभा की प्राक्कलन समिति(2019-20) की प्रथम उपसमिति का प्रथम दल जनपद के समाज कल्याण विभाग, नगर विकास विभाग, राजस्व विभाग,  ऊर्जा विभाग, पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, गृह विभाग तथा पर्यटन विभाग द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं की जांच के सम्बन्ध में आज सर्किट हाउस पहुंचा जहां मा0 सभापति सहित मा0 सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपसमिति द्वारा आपसी परिचय के पश्चात पीएमजीएसवाई, व्रित विकास योजना, पुलिस,  स्वास्थ्य सहित अन्य सम्बन्धित विभागों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में वर्ष 2016 से 2020 के बीच में निर्मित सड़कों व अनुरक्षण योग्य सड़कों के निर्माण व उनकी चयन प्रक्रिया तथा त्वरति विकास योजना के अन्तर्गत हुए निर्माण कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण आदि की भी समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में उपसिमिति की  ओर से सुझाव दिया गया कि जनपद में जहां पर प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन तथा अन्य सरकारी भवन जो जर्जर हैं और निष्प्रयोज्य की श्रेणी में आ रहे हैं उनका तकनीकी परीक्षण कराकर समय से  नियमानुसार निष्प्रयोज्य कराने की कार्यवाही की जाय ताकि कोई अप्रिय घटना न होेने पाये। उपसमिति द्वारा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद में कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों की भी गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने उपसमिति को जनपद के अधिकारियों की ओर से आश्वस्त किया कि उपसमिति द्वारा दिए गए निर्देशों एवं सुझावों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। इस अवसर पर उपसमिति के मा0 सदस्य सुरेश्वर सिंह, साकेन्द्र प्रताप वर्मा, राकेश प्रताप सिंह, अवधेश सिंह आदि ने अपने महत्वूपर्ण सुझाव व निर्देश अधिकारियों को दिए। 
बैठक में मा0 विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, संयुक्त सचिव अरविन्द पाठक सहित पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, सीएमओ डा0 अजय सिंह गौतम, पीडी सेवाराम चाौधरी, डीसी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment