Saturday, January 2, 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना में 20 हजार रुपये घुस लेने का मामला उजागर

संवाददाता राजापाकर। प्रखंड कार्यालय राजापाकर पर सैकड़ों महिला पुरुषों ने वीडियो एवं आवास सहायक की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना में पहली किस्त की राशि से ₹20000 घूस ले लिए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए वीडियो मुर्दाबाद, आवास सहायक मुर्दाबाद ,प्रधानमंत्री आवास योजना में घूस लेना बंद करो के आदि नारे लगाकर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया है।

शनिवार को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रखंड संयोजक रामनाथ राय के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय में फैले व्यापक भ्रष्टाचार, प्रधानमंत्री आवास में ₹20000 घूस लेने, मनरेगा में जॉब कार्ड बनाकर काम देने नीलगाय एवं आवारा पशुओं से किसानों की मुक्ति दिलाने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में विभिन्न पंचायतों से आए प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख मुद्दा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से वीडियो एवं आवास सहायक की मिलीभगत से ₹20000 घूस ले लेने मनरेगा के तहत मजदूरों को काम नहीं देने आदि था जिसमें वीडियो के विरोध में महिलाओं ने झाड़ू लेकर नारेबाजी किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रोफेसर संजय कुमार शर्मा ,पूर्व मुखिया जीवस् पासवान रामनाथ राय आदि ने कहा कि प्रखंड में जब से वीडियो के रूप में मोहम्मद सिराज ने योगदान दिया है प्रखंड में दलालों की जमघट लगी रहती है ।आवास सहायक द्वारारखे गए दलालों के माध्यम से आवास लाभार्थी से प्रथम किस्त की राशि से जबरन बैंक से ₹20000 निकालकर निकासी करा कर घूस ले लिया जाता है ।जिससे गरीब लाभार्थी आवास नहीं बना पाता है। इन लोगों ने वीडियो को भ्रष्ट वीडियो किस संज्ञा दिया तथा कार्रवाई किए जाने की मांग जिला पदाधिकारी से किया ।वहीं नेताओं ने प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती नील गायों की संख्या से किसानों को हो रही फसल बर्बाद एवं आर्थिक क्षति से बचाव की अभिलंब मांग किया है ।डीलरों की मनमानी पर भी प्रदर्शनकारियों  ने रोषपूर्ण  प्रदर्शन किया। हलांकि आज वीडियो प्रखंड कार्यालय में अनुपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment