Sunday, January 17, 2021

संध्या तिवारी को ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से 21000 का चेक सौंपा गया

प्रतापगढ़।मंगरौरा ब्लाक के शिवपुर गांव निवासी संध्या तिवारी का चयन यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद पर हुआ था किन्तु दुर्भाग्यवश अंतिम चयन न हो पाने से प्रकरण मा. सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है । प्रार्थिनी आर्थिक रूप से सक्षम न होने से शीर्ष अदालत में अपने केस की पैरवी नहीं कर पा रही है । कुछ दिन पूर्व संगठन के एक सदस्य द्वारा कुछ विप्र कन्याओं का एक मामला संज्ञान में लाया गया था जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद से सम्बंधित है।दुर्भाग्य से इनके विरुद्ध आदेश पारित हुआ जिसमें मा. सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका योजित करना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए अतुल शुक्ला , सूर्य नारायण, उत्कर्ष त्रिपाठी , अनिल जोशी , सुशील उपाध्याय, अरविंद त्रिपाठी , आलोक दुबे , योगेश मिश्रा , बी एन तिवारी , सी पी पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, एस पी तिवारी , के के तिवारी नीरज मिश्रा के सहयोग से ब्रह्मदेव जागरण मंच ने आर्थिक सहायता के रूप में 21000 हजार रुपये चेक के माध्यम से संगठन द्वारा दिया गया । इनकी सहायता को आगे आते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच पं. शिवांग पाण्डेय, प्रतापगढ़ अध्यक्ष पं. सत्येन्द्र नारायण तिवारी ने चेक द्वारा बहन संध्या तिवारी को 21000 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की । सहायता राशि सौपने के दौरान  मंगरौरा ब्लॉक अध्यक्ष पं राहुल शुक्ला ,महामंत्री अरविंद कुमार दूबे, मिहिर पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।


No comments:

Post a Comment