Sunday, January 17, 2021

प्रभु ने दिया सेवा का अवसर - कालिका पांडेय

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

प्रतापगढ़,
लालगंज के ककोरिहा गोंडवा स्थिति सनातन धर्म मंदिर बालाजी पांडेश्वर धाम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कालिका प्रसाद पांडेय के संयोजन में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि  कार्यक्रम के आयोजक कालिका प्रसाद पांडेय  द्वारा  प्रतिवर्ष ठंड में कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है।  यह उनके संवेदना का परिचायक है। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक  कालिका प्रसाद पांडेय ने कहा कि उनके सुपुत्र सुभाष चंद्र पांडेय के सहयोग से उन्हें लोंगों की  सेवा का अवसर मिल रहा है। वह यथा संभव हमेशा लोगों के दुखों को दूर करने का प्रयास करते रहेंगे। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र, अधिवक्ता सिंटू मिश्र आदि उपस्थित रहे। छलके आंसू, बोल पड़ी जुग जुग जिया मोरे लाल । कोहरे व ठंड मौसम के बीच जब लोगों को कम्बल मिले तो उनके चेहरे खिल उठे। लोगों ने कहा कि उन्हें हमेशा  आशा रहती है कि ठंड में उन्हें कम्बल अवश्य मिलेगें।वर्षो से कभी भी निराशा नही मिली। सुभाष  भैया  द्वारा उन्हें प्रतिवर्ष कम्बल ठंड में मिलते हैं । इसी बीच एक बुजुर्ग महिला  के आंखों से खुशी के आसूं छलक पड़े और वह बोल  पड़ी। जुग जुग जिया मोरे लाल।

No comments:

Post a Comment