Sunday, January 17, 2021

ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर जांच करने पहुंची टीम

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

मौदहा हमीरपुर । मौदहा विकास खण्ड क्षेत्र के मकराव गांव में विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे जिस पर आज जांच करने पहुंची टीम को सब कुछ सही मिलने के साथ साथ शिकायत करने वालों को बुलाकर उनकी समस्या का समाधान भी किया गया जिससे ग्रामीण संतुष्ट होते दिखे।
मौदहा विकास खण्ड क्षेत्र के मकरांव गांव जहां पर ग्रामीणों ने आवास निर्माण कार्य  सीसी निर्माण, मनरेगा, शौचालय में राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पर दिया था। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी के आदेश पर जिला स्तरीय जांच टीम में जिला कृषि अधिकारी सरस कुमार तिवारी ने बताया कि सभी कुछ सही मिला है लेकिन कुछ स्थानों पर हुए निर्माण कार्य में बोर्ड नहीं लगाए थे जिसके लिए ग्राम प्रधान और सचिव को कहा गया है साथ ही विद्यालय के आसपास फैली गंदगी को लेकर ग्राम प्रधान और सचिव को फटकार लगाई है तथा शीघ्र सफाई कर्मचारी लगाकर विद्यालय के आसपास सफाई कराने जाने के लिए कहा गया है जबकि ग्राम प्रधान बलराम प्रजापति ने बताया कि कुछ कार्य हमारे द्वारा नहीं कराए गए हैं बाकी सब कुछ सही पाया गया है।

No comments:

Post a Comment